शहर के नगीना रोड चक्कर चौराहे के पास शुक्रवार को दवा कारोबारी सोहित कुमार (35) ने अपने मेडिकल स्टोर में ही सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट इस बात की पुष्टि करता है कि मानसिक तनाव और गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुकरपुर गदई निवासी सोहित कुमार, पुत्र सुरेंद्र सिंह, शिव शक्ति बायोटेक के नाम से होलसेल दवा का कारोबार करते थे। वह अपने परिवार के साथ नूरपुर रोड की जानकी पुरम कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार को सोहित ने अपने स्टोर पर कर्मचारियों के साथ दवा के पैकेट तैयार किए और एजेंट को सप्लाई के लिए भेजा।
एजेंट के जाने के बाद सोहित ने अपने सिर पर तमंचा रखकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ सोहित को देखकर पुलिस और परिजनों को सूचित किया। दीवारों पर भी खून के छींटे पाए गए।
मौके पर एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल, शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी और फॉरेंसिक टीम भी पहुंचे। पुलिस ने स्टोर से 315 बोर का तमंचा और सुसाइड नोट कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सोहित अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनके पीछे पत्नी वर्षा और नौ वर्षीय पुत्र यश हैं। एएसपी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि सुसाइड नोट में सोहित ने गंभीर बीमारी और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का कारण लिखा है।