बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामले में पुलिस अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। घटना उस समय सामने आई जब एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक को 30 हजार रुपये लेकर थाने से छोड़ा गया। इस घटना से तीन दिन पहले महिला ने आत्महत्या कर ली थी।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को महिला के घर उसका प्रेमी मिलने गया था। इस दौरान महिला के परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बाद में भाजपा के एक नेता ने थाना प्रभारी से फोन पर युवक को छोड़ने की सिफारिश की, जिसे अधिकारी ने नहीं माना।

लेकिन सीओ धामपुर की जांच में पता चला कि रात करीब दो बजे युवक के पिता ने 30 हजार रुपये देकर अपने बेटे को थाने से छुड़ाया। जांच में यह भी सामने आया कि सिपाही रचित ने इस दौरान थाने में रुपये वसूले।

एसपी के निर्देश पर की गई जांच के बाद सीओ धामपुर ने युवक के पिता और अन्य संबंधितों के बयान दर्ज किए। इसके आधार पर एसपी ने थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार और सिपाही रचित को निलंबित कर दिया। निलंबन के साथ ही स्योहारा थाने की जिम्मेदारी हल्दौर थानाध्यक्ष संजय कुमार को सौंप दी गई है।

बता दें कि जिस महिला के साथ युवक पकड़ा गया था, उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।