बुलंदशहर। यूपी के नेशनल हाईवे-34 पर गांव लालपुर के पास एक ट्रक ने मिनी बस को ओवरटेक करते हुए नियंत्रण खो दिया और पलट गया, जिससे आगे से आ रही दो कारों से टकरा गया। इस हादसे में भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात 52 वर्षीय गनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी बस और दोनों कारों में सवार लगभग दस लोग घायल हो गए।
ट्रक ने मिनी बस को ओवरटेक किया, घटना की चपेट में आई कारें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिकंदराबाद की ओर से बुलंदशहर की तरफ जा रही मिनी बस के पीछे चल रहे ट्रक ने गलत दिशा से ओवरटेक किया। इस दौरान ट्रक और मिनी बस की टक्कर हो गई, जिससे मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद ट्रक हाईवे के दूसरी ओर पलट गया और उसी दिशा से आ रही भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर की फॉरच्यूनर कार और दिल्ली के एक परिवार की आई-10 कार से टकरा गया। हादसे में इन कारों में सवार लगभग आठ लोग घायल हुए। घटना के समय मिनी बस में करीब 20 यात्री मौजूद थे।
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
भाजपा नेता की कार में पांच से छह लोग सवार थे। हादसे में नेता के गनर 52 वर्षीय मुकेश (गांव कूडी खेड़ा, थाना दादरी) की मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी कार में सवार महिला रजिया, दुर्गेश और बॉबी समेत अन्य घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जांच और कार्रवाई
हादसे के बाद शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा और सिकंदराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। क्षेत्राधिकारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है और तहरीर के आधार पर जांच और आगे की कार्रवाई की जाएगी।