ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मात्र 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक गोस्वामी, निवासी सूरजपुर (मूल रूप से मीरपुर, मेरठ) के रूप में हुई है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 31 अक्तूबर को डायल-112 पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बंबावड़, दादरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर महीपाल सिंह के रूप में हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर छह टीमें गठित की गईं। टीमों ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान की। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धूम बाईपास अंडरपास के पास से दीपक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया।
एकतरफा प्यार बना हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है और वर्ष 2022 से एक फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से महीपाल की बेटी से हुई थी। बातचीत के बाद दीपक उससे शादी करने की इच्छा जताने लगा, लेकिन परिवार ने यह रिश्ता ठुकरा दिया।
कुछ माह पहले मृतक ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी, जिससे नाराज दीपक ने महीपाल को धमकी दी थी। लोकलाज के कारण परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की।
डेढ़ माह तक की रेकी, फिर अंजाम दी वारदात
पुलिस के अनुसार, दीपक ने करीब डेढ़ महीने तक दवाइयों की मार्केटिंग के बहाने तिलपता, बंबावड़, सादुल्लापुर, वेदपुरा और दादरी के इलाकों में लगातार आना-जाना किया। इस दौरान उसने महीपाल की गतिविधियों और दिनचर्या पर नजर रखी। घटना वाले दिन जब महीपाल अकेले सड़क किनारे दिखे, तो दीपक ने मौका पाकर उन पर पिस्टल से गोली चला दी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पिस्टल कहां से हासिल की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।