ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने बुधवार को हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने हैबतपुर गांव स्थित शिवम एन्क्लेव इलाके में करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश और सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर की गई। सुबह सात बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में चार जेसीबी और तीन डंपरों की मदद ली गई। टीम ने मौके पर 10 से अधिक पक्के मकानों और 15 से ज्यादा बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया।

ग्रेनो प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. सिंह ने बताया कि हैबतपुर गांव की खसरा संख्या 180, 181, 184, 194, 195, 196, 198, 199, 201, 202, 206, 211 और 212 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आती है। इसके बावजूद कुछ कॉलोनाइजरों ने यहां अवैध रूप से प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। इसी के तहत शिवम एन्क्लेव नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि रोजगार की तलाश में शहर आए कुछ लोगों ने इन कॉलोनाइजरों से जमीन खरीदकर वहां घर बना लिए थे। प्राधिकरण ने पहले ही इन लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माणों को गिरा दिया। इस दौरान प्राधिकरण की परियोजना टीम के साथ सिंचाई विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एनजीटी ने पहले इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग से डूब क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट मांगी थी। उसी के बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी जमीन की खरीद से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की जानकारी जरूर लें, ताकि अवैध कॉलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई न फंसाएं।