साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर में गुरुवार देर रात चार-पाँच कारों में सवार कुछ युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंट किए। इन युवकों ने कारों के हूटर बजाते हुए और सनरूफ से बाहर निकलकर आवारा हरकतें कीं। इनकी हंगामेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरे इलाके में किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं थी। इससे यह सवाल उठ रहा है कि रात के समय गश्त कर रही पुलिस ने इस खतरनाक हरकत पर नियंत्रण क्यों नहीं किया।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने कहा कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। कारों के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपित युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि पूरी घटना का विवरण स्पष्ट किया जा सके।