मुरादनगर। थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में एक महिला के मायके जाने पर नाराज पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संजय कॉलोनी निवासी महिला संतोष ने बताया कि उसका पति शराब पीने की आदत रखता है और अक्सर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। महिला किसी काम से मेरठ के जली कोठी स्थित अपने मायके गई थी।
शनिवार को जब वह घर लौटी, तो गुस्साए पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने तुरंत पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।