हापुड़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार तड़के पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर में स्थापित मूर्ति खंडित अवस्था में बाहर पड़ी है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और आक्रोश व्यक्त किया।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीण योगेश सैनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है।