देशभक्ति के जुनून में एक युवक ने शहीदों और महापुरुषों के प्रति सम्मान का अनोखा उदाहरण पेश किया है। युवक ने अपनी पीठ पर 559 शहीदों के नाम और कई महान विभूतियों की तस्वीरें टैटू के रूप में गुदवाई हैं।

अभिषेक गौतम नामक इस युवक ने कारगिल युद्ध और पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के नाम अपने शरीर पर अंकित कराए हैं। साथ ही, उन्होंने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और शिवाजी जैसी ऐतिहासिक हस्तियों के चित्र भी टैटू के रूप में बनवाए हैं। कमर के बीचों-बीच उन्होंने इंडिया गेट का चित्र अंकित कराया है।

https://twitter.com/ANI/status/1955468124163068146

अभिषेक का कहना है कि सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की खबरें देखकर उनका मन विचलित हो जाता था। ऐसे में उन्होंने निश्चय किया कि इन वीरों की याद को हमेशा जीवित रखने के लिए उनके नाम अपने शरीर पर गुदवाएंगे। उनके मुताबिक, 11 महापुरुषों की तस्वीरें भी उन्होंने इसलिए चुनीं क्योंकि उनकी कहानियां पीढ़ियों से प्रेरणा देती आई हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहल शहीदों के बलिदान को सलाम करने और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने का एक छोटा सा प्रयास है।