मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित आंगई गांव में तैनात 30 वर्षीय सीआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना मंगलवार देर रात की है। जवान विनय प्रताप ने घर में पंखे के हुक से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों ने जब उन्हें इस स्थिति में देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विनय प्रताप वर्तमान में मणिपुर में ड्यूटी पर थे और 6 अगस्त को दोबारा ड्यूटी जॉइन करने वाले थे। वे 25 जुलाई को अवकाश पर घर आए थे। वर्ष 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए विनय की नौ साल पहले शादी हुई थी और उनका पांच वर्षीय बेटा भी है।
इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। विस्तृत जांच जारी है।