मथुरा में पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल पार्षदों के दो समूह आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और करीब एक घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस बीच विधायक तिरंगा यात्रा लेकर आगे बढ़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों गुटों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
रविवार शाम को विधायक श्रीकांत शर्मा अपने समर्थकों के साथ बजरंग धर्मकांटा के पास से तिरंगा यात्रा शुरू कर रहे थे, जिसमें पार्षदों का एक समूह भी था। महोली रोड के पास प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के निकट दूसरी समूह ने भी यात्रा में भाग लिया। इस दौरान एक पक्ष के समर्थक विधायक के साथ फोटो खिंचवाने लगे तो दूसरे पक्ष ने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे झड़प शुरू हो गई।
भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं के बीच स्थान पाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया।