देशभर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंची है। भक्तजन जन्मोत्सव के पावन दृश्य का आनंद ले रहे हैं और कान्हा जी के दर्शन का इंतजार अब अपने चरम पर है।
मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान और अन्य प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर यह पर्व विशेष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस बार श्रीकृष्ण जन्मभूमि और आसपास के मंदिरों को "ऑपरेशन सिंदूर" की थीम से सजाया गया है, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अयोध्या में भी जन्माष्टमी का उत्सव देखने को मिला। श्रीराम जन्मभूमि में गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की गई और रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया।
गुजरात के ISKCON मंदिर में भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और श्रीकृष्ण के दर्शन कर भक्ति भाव से समारोह में भाग लिया। पूरे देश में इस पावन पर्व के अवसर पर भक्तजन भक्ति, उल्लास और आनन्द के साथ भगवान कृष्ण की जय-जयकार कर रहे हैं।