मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति खुद को धार्मिक प्रवचनकर्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज का पिता बताते हुए आश्रम में हो रहे कथित दुर्व्यवहार की शिकायत कर रहे हैं। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका हाथ उठ नहीं पा रहा है और आश्रम के कर्मचारी उनकी बात नहीं सुनते। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग आश्रम में दबंगई करते हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा।
वीडियो में संबंधित व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन हड़पने की कोशिश हो रही है।
हालांकि, इस वीडियो के बाद एक और क्लिप सामने आई है जिसमें वही बुजुर्ग—जो अनिरुद्धाचार्य के पिता होने का दावा करते हैं—यह स्पष्ट करते दिखाई दे रहे हैं कि पहले वाला वीडियो भ्रामक तरीके से एडिट कर प्रसारित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की मंशा से वीडियो के अंशों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
इस घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।