मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के जंगल में रविवार को कपड़े की फेरी लगाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनुज प्रजापति (24) के रूप में हुई है, जो बाइक से गांव-गांव जाकर कपड़े बेचता था। हमलावरों ने युवक को निशाना बनाते हुए उसके सिर और सीने में गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश जारी है।
अनुज प्रजापति मूल रूप से रहदरा गांव का रहने वाला था और अपने पिता सतवीर प्रजापति के साथ रहकर कपड़े बेचने का काम करता था। रविवार सुबह वह रोज की तरह करीब 10 बजे कपड़ा बेचने के लिए निकला था। गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर सिंहपुर के जंगल में उसे अज्ञात हमलावरों ने रोका और बाइक पर बैठे-बैठे ही गोलियां दाग दीं।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस और एसपी क्राइम अवनीश कुमार पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी क्राइम ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, क्योंकि मृतक के पास से कोई सामान नहीं छीना गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मई माह में अनुज का अपने चचेरे भाइयों से विवाद हुआ था, जिसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।