ब्रह्मपुरी। ब्रह्मपुरी थाने में तैनात एक सिपाही पर युवती ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत पत्र देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत में सिपाही के भाई पर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर से हत्या कराने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है।
पीड़िता के अनुसार, अगस्त 2024 में सिपाही उनके भाई के एक मामले को लेकर उनके घर आया था। इसके बाद सिपाही ने पीड़िता से संपर्क किया और फोन नंबर ले लिया। कुछ दिन बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जिसमें सिपाही ने पुलिस की नौकरी दिलाने का लालच दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 सितंबर को सिपाही ने उसे सदर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके बाद दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शिकायत करने की बात की तो सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसे रोक दिया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। इसके अलावा, सिपाही ने पीड़िता से सोने की अंगूठी, बुंदे और चांदी की पायल भी ले ली।
पीड़िता ने यह भी बताया कि सिपाही ने उसे सिटी स्टेशन के पास कार में बंद कर तमंचा दिखाकर मारने की धमकी दी, जबकि सिपाही के भाई ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर के माध्यम से हत्या की धमकी दी।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने कहा कि शिकायत पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।