मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भावनपुर निवासी रविशंकर ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी सपना की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने चाकू और ब्लेड से कई बार वार कर सपना की जान ले ली। वारदात के बाद वह कमरे में ही मृत पत्नी के पास बैठा रहा और भागने की कोई कोशिश नहीं की।
पुलिस के अनुसार, जब वे मौके पर पहुंचे, तब आरोपी ने करीब 15 मिनट बाद दरवाजा खोला। कमरे की दीवारें, फर्श और रविशंकर के कपड़े खून से सने थे, जबकि सपना की लाश फर्श पर पड़ी थी।
बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद सपना गर्भवती हो गई थी और वह अक्सर अपनी बहन के घर आती-जाती रहती थी। सपना की बड़ी बहन ममता का कहना है कि सपना ने कभी घरेलू हालात को लेकर कुछ जाहिर नहीं किया था। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है।
शनिवार सुबह रविशंकर अचानक घर आया और पत्नी को ऊपर पहली मंजिल पर ले गया। इसके बाद पलक झपकते ही उसने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और फिर लगातार चाकू व ब्लेड से हमला करता रहा। सपना खून से लथपथ फर्श पर गिर गई, लेकिन रविशंकर ने हमला जारी रखा।
घटना के बाद घर में मातम पसर गया है। बहन ममता सदमे में बार-बार बेहोश हो रही हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, आकर शव ले जाइए।” पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।