सरधना (मेरठ)। थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आए युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी लखन ने उनके घर पहुंचकर दुर्व्यवहार किया और इसके पहले भी लगातार फोन कर उन्हें परेशान करता रहा।

जानकारी के अनुसार, लखन, जो मुजफ्फरनगर के कस्बा थानाभवन का निवासी है, सोमवार को रिश्तेदार के घर आया था। आरोप है कि उसने घर में रहते हुए पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और उसके निजी जीवन को प्रभावित करने की कोशिश की। पीड़िता ने कहा कि युवक ने कई बार फोन करके धमकियां भी दीं। घटना के दौरान शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब आरोपी भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी लखन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोप को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करेगी।