मोदीपुरम। भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
मूल रूप से साधन गांव निवासी शिवकुमार शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी मंजू, बेटे राहुल और आशु के साथ पल्लवपुरम फेज दो में रह रहे थे। कुछ महीने पहले पैर में संक्रमण के चलते उनका एक पैर काटना पड़ा था, बावजूद इसके वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय बने रहे।
मंगलवार को वे पत्नी मंजू के साथ गढ़मुक्तेश्वर में भाजपा नेता पंडित सुनील भराला के कैंप में गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के दौरान कुर्सी पर बैठे हुए ही उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे अचेत हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चिकित्सकीय सहायता की कोशिश की, लेकिन तब तक वे दुनिया को अलविदा कह चुके थे।
उनका पार्थिव शरीर भाजपा के झंडे में लपेटकर पल्लवपुरम स्थित आवास पर लाया गया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और समर्थक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। बाद में पल्हैड़ा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम यात्रा में विधायक अमित अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी, अजय भारद्वाज, पुष्कर चौहान, अंकुर मुखिया, राजीव भारद्वाज, रवि चौधरी, रविंद्र शर्मा, रविंद्र जाटव, महेंद्र प्रजापति, संजय, नमन भारद्वाज, एडवोकेट शुभम भारद्वाज और मनोज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।