जानीखुर्द, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं की पंचायत मंगलवार को भोला झाल में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौधरी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सोरम में 16, 17 और 18 नवंबर को होने वाली सर्वखाप पंचायत में सभी गांवों के कार्यकर्ताओं से भागीदारी की अपील की।

गौरव चौधरी ने कहा कि यह सर्वजातीय पंचायत किसानों की समस्याओं को साझा करने और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच होगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पंचायत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। पंचायत में सामने आई समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।

किसानों की प्रमुख समस्याओं में ब्याज में छूट की मांग, गन्ना तौल केंद्रों पर घटतौली, शुगर मिल द्वारा तौल नियमों में बदलाव, तहसील और बिजली से जुड़ी परेशानियाँ शामिल हैं। पंचायत भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में और रामफल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन हर्ष चहल और मोनू टिकरी ने संयुक्त रूप से किया।

पंचायत में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मेजर चिंदौड़ी, सत्यवीर, हर्ष, सनी, बबलू, मोनू, विनोद, सुनील, सत्ते, वीरेंद्र, कृष्णपाल, इंद्रपाल, नरेश त्यागी, सुखपाल, अनूप यादव, मदनपाल, नरेश मवाना, रमेश, महिपाल और अभिषेक समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।