मेरठ। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को रुड़की रोड स्थित रेडिसन ग्रीन रिसोर्ट पहुंचे। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा के पुत्र अक्षय और पुत्रवधू काजल को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए आशीर्वाद दिया।
रिसोर्ट पर उनके आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चिराग पासवान ने कार्यक्रम में मौजूद समर्थकों से मुलाकात की, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी। पत्रकारों के कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने किसी भी राजनीतिक सवाल का उत्तर नहीं दिया और चुप्पी साधे रहे।
प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने मंत्री के आगमन को पार्टी और व्यक्तिगत सम्मान का अवसर बताया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, व्यापारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।