व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाने के मामले में आरोपी विकुल चपराणा को जिला कांग्रेस का समर्थन मिला है। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने शुक्रवार को एनएएस कॉलेज के पास अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में आरोप बढ़ाना अनुचित है और इसे राजनीति से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

भाटी ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे को नफरत और राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को मीडिया में दिखाया जा रहा है, उसमें किसी तरह की हिंसा या मारपीट नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि घटना किसी अन्य वर्ग के व्यापारी के साथ हुई होती, तो भाजपा का रुख अलग होता।

कांग्रेस के भीतर इस मामले को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं। जबकि जिला कांग्रेस विकुल चपराणा के समर्थन में है, महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने बुधवार को व्यापारी सत्यम रस्तोगी से उनके आवास पर मुलाकात कर विकुल और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस प्रकार, पार्टी के जिला और महानगर स्तर पर इस विवाद पर अलग-अलग रुख देखने को मिल रहे हैं।