फलावदा कस्बे के मंदवाड़ी रोड स्थित होली चौक मोहल्ले के निवासी शाकिर पर शिवभक्ति भारी पड़ गई है। हरिद्वार से कांवड़ लाकर जलाभिषेक करने के बाद अब उसे परिजनों और मोहल्ले के कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। शाकिर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई है और हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर शाकिर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांवड़ यात्रा में शामिल होकर हरिद्वार से लौटते हुए नजर आ रहा है। खतौली पहुंचने पर कांवड़ सेवा शिविर के कार्यकर्ताओं ने उसे सम्मान स्वरूप शील्ड भी प्रदान की। शाकिर के अनुसार वह पिछले तीन वर्षों से भगवान शिव की आराधना कर रहा है और इस बार 101 लीटर गंगाजल लेकर लौटा। उसने फलावदा और गडीना स्थित शिवालयों में जलाभिषेक किया।

लेकिन जब वह घर लौटा, तो परिजनों ने उसकी आस्था पर आपत्ति जताते हुए उसे धमकाया। आरोप है कि उसके माता-पिता और मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटने का प्रयास किया और भोजन देना भी बंद कर दिया। शाकिर का कहना है कि उसने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी भी सूरत में शिव पूजा स्वीकार नहीं कर रहे हैं। गुरुवार सुबह उसकी स्थिति और बिगड़ गई जब मोहल्ले के कुछ लोग मारपीट पर उतारू हो गए।

थाना पहुंचकर शाकिर ने पुलिस को बताया कि यदि उसे सुरक्षा नहीं मिली, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।