दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सभी जिलों में वाहनों, होटलों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है।
मेरठ में सुरक्षा कड़ी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर बेगमपुल, दिल्ली रोड और गढ़ रोड जैसे मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। हाईवे पर संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई। इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और होटलों में भी पुलिस टीम सक्रिय रही।
बिजनौर में यात्रियों और वाहनों की तलाशी
बिजनौर में सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राहुल सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। नजीबाबाद बस स्टैंड पर परिवहन निगम की बसों और यात्रियों की तलाशी भी की गई।
शामली में विशेष अभियान
शामली जिले के शहर और कैराना, कांधला व जलालाबाद में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और होटलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार और अन्य वाहनों को कैराना और बिडौली बार्डर पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बागपत और मुजफ्फरनगर में भी सघन जांच
बागपत और मुजफ्फरनगर जिलों में बस स्टैंड, होटलों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की तलाशी की जा रही है। जिले के एंट्री प्वाइंट पर कारों और अन्य वाहनों को रोककर सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और कहा है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम को दी जाए।