मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में दिल्ली के वैशाली एंक्लेव निवासी डॉक्टर अरुण मेहरा की बेटी, 28 वर्षीय एमडीएस (डेंटल) द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुराधा मेहरा की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार उनके तीन साथी रूपाली राज, निखिल धामा और देवांश गंभीर रूप से घायल हुए। देवांश की पैर की हड्डी टूट गई, जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, अनुराधा मेहरा अपने दोस्तों रूपाली राज (मणिकपुर, बिहार), निखिल धामा (सदतपुर, दिल्ली) और देवांश (विद्यावासनी कॉलोनी, वाराणसी) के साथ कंकरखेड़ा में खाना खाने गई थी। देर रात भोजन के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, खड़ौली चौराहे के पास राज रिसॉर्ट के सामने कार चला रहे निखिल ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन कार ट्रक के पिछले पहिए से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक और कार दोनों के पहिए फट गए। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, और अनुराधा कार से गिरकर सड़क पर आ गिरी।

हादसे के बाद चारों घायल हुए और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, अनुराधा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक ने ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

पीड़ित परिवार मेरठ पहुंचा और घायल अवस्था में अनुराधा को देखकर टूट गया। जब छात्रा की मौत की पुष्टि हुई, तो पिता डॉक्टर अरुण मेहरा बेटी के शव से लिपटकर रोने लगे। अन्य रिश्तेदारों ने परिवार को संभालने की कोशिश की।