मेरठ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में पिछले 20 दिनों से प्रदूषण में कमी नहीं आई है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार सुबह पल्लवपुरम क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 404 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में आता है।

एनसीआर के अन्य इलाकों में भी मंगलवार की शुरुआत खराब रही। सुबह-सुबह ही शहरों का AQI लगातार बढ़ता रहा और कई क्षेत्रों में हवा लाल श्रेणी में पहुंच गई। मेरठ में AQI 400 के पार पहुंच गया, वहीं गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में क्रमशः 423 और 432 दर्ज किया गया। हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषण का असर और तेज महसूस किया जा रहा है।

रात के तापमान में गिरावट से ठंड का असर भी बढ़ गया है और दिन की धूप से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही ने बताया कि फिलहाल प्रदूषण का स्तर इसी तरह बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे हवा में मौजूद धूल और कण मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बने रहेंगे।

एयर क्वालिटी इंडेक्स का हाल:

  • मेरठ: 388

  • पल्लवपुरम: 404

  • गंगानगर: 361

  • जयभीम नगर: 399

  • मुजफ्फरनगर: 321

  • नोएडा: 367

  • बागपत: 400

  • बुलंदशहर: 341

  • दिल्ली: 360

  • गाजियाबाद: 423

  • ग्रेटर नोएडा: 432

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कमजोर और बीमार लोग घर के अंदर रहकर ही सुरक्षित रह सकते हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें।