मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित खिर्वा फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के जोरदार टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ट्रैक्टर चालक गलत दिशा में फ्लाईओवर पर दिल्ली की तरफ जा रहा था। टक्कर के बाद वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मृतक लगभग 21 वर्षीय युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। हादसे के समय ट्रैक्टर चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर गया और सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।