मेरठ। भाजपा सांसद अरुण गोविल ने सोमवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेरठ छावनी क्षेत्र की समस्याओं और छावनी परिषद के चुनाव पुनः कराने की मांग उठाई। सांसद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू होने से परिषद का संचालन अधिक पारदर्शी और लोकतांत्रिक बनेगा।
गोविल ने छावनी अस्पताल भवन में स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र को आबूलेन स्थानांतरित करने की पुरानी मांग को भी दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने छावनी अस्पताल को एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। उल्लेखनीय है कि 2015 से छावनी परिषद के चुनाव नहीं हुए हैं और वर्तमान में केंद्र सरकार ने डॉ. सतीश चंद्र शर्मा को मनोनीत सदस्य नियुक्त किया हुआ है।