दीपावली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 273 दर्ज किया गया, जिससे यह शहर देश के छह सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया। बढ़ते प्रदूषण के कारण नागरिकों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एनसीआर के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है। गाजियाबाद इस समय सबसे प्रदूषित शहर है, जहां AQI 324 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बागपत 286, मुजफ्फरनगर 283 और हापुड़ व नोएडा 300 के करीब हैं। मेरठ में जयभीम नगर सबसे अधिक प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 312 रहा। गंगानगर में 240, पल्लवपुरम 267, बेगमपुल 275 और दिल्ली रोड 281 AQI दर्ज किया गया।

हालांकि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेप सिस्टम लागू है, लेकिन इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। खुले में चल रहे निर्माण कार्य, सड़कों पर उड़ती धूल और धुआं छोड़ते वाहन प्रदूषण बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि मौसमी स्थिति ऐसी ही बनी रहने पर वायु प्रदूषण और बढ़ सकता है।

प्रदूषण विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक होने पर मास्क का उपयोग करें और विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग तथा सांस संबंधी रोगियों को प्रदूषण वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए।