मेरठ। सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को उसकी नवजात बेटी राधा के साथ जिला कारागार में विशेष देखभाल वाले बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन ने मां-बच्चा मैनुअल के अनुसार दोनों की पूरी सुविधाओं का ध्यान रखा है।

जेल अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान को विशेष जच्चा-बच्चा आहार दिया जा रहा है और दोनों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। मुस्कान ने हाल ही में दूसरी बेटी को जन्म दिया है।

मामले की पृष्ठभूमि
3 मार्च की रात ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी। शव को चार टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट डालकर छिपा दिया गया था। 19 मार्च को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया था। जेल में नियमित मेडिकल जांच के दौरान मुस्कान गर्भवती पाई गई थी।

जन्म के बाद की व्यवस्था
सोमवार शाम 6:50 बजे मेडिकल कॉलेज में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने बेटी का नाम पहले ही तय कर लिया था। जेल में रहते हुए मुस्कान धार्मिक हो गई थी और नवरात्र के दौरान भजन-कीर्तन में भाग लेती थी। उसने कहा था कि यदि बेटी हुई तो उसका नाम राधा रखा जाएगा।

जेल में मां-बच्चे की सुरक्षा और देखभाल
जेल मैनुअल के अनुसार, बच्ची छह साल तक मां के साथ रहेगी। उसके टीकाकरण और स्वास्थ्य की नियमित जांच होती रहेगी। जेल प्रशासन ने दोनों को सभी निर्धारित चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।