मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर बालैनी टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक पर सवार पेंटर नितिन (24), दिनेश (27) और भूपेंद्र (रिठानी, मेरठ) को एक कैंटर ने कुचल दिया। इस हादसे में नितिन और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल भूपेंद्र का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कैंटर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, रिठानी निवासी तीनों पेंटर्स सोनीपत के बहालगढ़ में रंगाई-पुताई का कार्य कर घर लौट रहे थे। बालैनी टोल प्लाजा पर आगे निकलने के प्रयास में उनकी बाइक टोल प्लेटफार्म से टकरा गई और अनियंत्रित होकर कैंटर के सामने आ गई। बाइक चालक और साथ में बैठे दोनों सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गए।
हादसे का पूरा दृश्य टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। फुटेज में देखा गया कि गिरते समय दिनेश के सिर से हेलमेट उतर गया और कैंटर के पहिए के नीचे आ गया। राहगीरों और टोलकर्मियों ने घायल भूपेंद्र को पिलाना सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
नितिन और दिनेश दोनों छोटे भाई थे। नितिन अविवाहित थे और अपने बड़े भाई के साथ टेंट का काम करते थे। दिनेश के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
सीओ खेकड़ा रोहन चौरसिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कैंटर चालक को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है। आवश्यक कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।