भाईदूज के शुभ अवसर पर चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। महिला बंदियों ने पारंपरिक रीति से अपने भाइयों को तिलक लगाकर पर्व मनाया। जिन महिलाओं के भाई जेल नहीं आ सके, उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा को प्रतीक रूप में तिलक किया। प्रशासन की ओर से हर महिला बंदी को 500 रुपये का कूपन भेंट किया गया, जिससे वे जेल कैंटीन में अपनी पसंद का भोजन ले सकें।
अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में बंद मुस्कान ने भी डॉ. वीरेश राज शर्मा को तिलक किया। घर से कोई नहीं पहुंचा, लेकिन उसने पूरे स्नेह और श्रद्धा के साथ यह परंपरा निभाई।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे से ही जेल परिसर में बहनों का आना शुरू हो गया था। जिन बहनों के भाई भी जेल में बंद हैं, वे उनसे मिलने आईं और तिलक कर मिठाई खिलाई। कई बहनें अपने भाई को देखकर भावुक हो उठीं और उनकी आंखें नम हो गईं।
उन्होंने बताया कि शाम तक जेल परिसर में रक्षात्मक और आत्मीय माहौल बना रहा। जिनके भाई नहीं पहुंच सके, उन बहनों ने भी जेलर को तिलक लगाकर अपना स्नेह व्यक्त किया। प्रशासन ने इस अवसर पर महिला बंदियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी ताकि पर्व का माहौल बना रहे।