सरधना में अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड प्राप्त अन्नू रानी तथा नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियन साहिल भारद्वाज के विवाह समारोह में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वायरल फुटेज में देखा गया कि जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने मंच पर ही दो नाली बंदूक से फायर किए।
अचानक हुई इस फायरिंग से मंच के आसपास मौजूद मेहमान घबरा गए और कुछ देर के लिए हल्की अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति फायरिंग की चपेट में नहीं आया। मेहमानों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए नाराज़गी जताई।
शादी का आयोजन चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग स्थित 'द गॉड्स पैलेस रिसोर्ट' में सोमवार को किया गया था। फूलों और रोशनी से सजे इस रिसोर्ट में बारात के स्वागत के दौरान गाड़ियां, ढोल-नगाड़े और डीजे की धुनों ने माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। दूल्हे साहिल के मर्सिडीज में पहुंचते ही परिजन और रिश्तेदार नाचते-गाते दिखे, जबकि अन्नू रानी के परिवार की महिलाओं ने गीत गाकर बारातियों का स्वागत किया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारी वायरल वीडियो और मौके की स्थितियों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।