मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह का प्रयास कर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि वह अपने मकान पर कब्जे की कोशिश और लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, इसी दौरान पुलिस ने पेट्रोल की बोतल छीनकर बड़ी घटना को टाल दिया।
जानकारी के अनुसार, काशीराम कॉलोनी निवासी पिंकी अपनी दो बेटियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। उसने आरोप लगाया कि काजीपुर निवासी अमित भड़ाना उसके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। महिला के अनुसार, 13 अक्टूबर को आरोपी अपने साथियों और एक बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ घर पहुंचा था, जहां मारपीट की गई और उसकी स्कूटी व बिजली मीटर उठा ले जाया गया।
पिंकी का कहना है कि वह पिछले तीन साल से इस मामले में थाने और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर महिला और उसकी बेटियों को शांत कराया। हंगामे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई।
बाद में पुलिस महिला और उसके परिवार को सिविल लाइन थाने ले गई, जहां अधिकारियों ने बातचीत के बाद उन्हें घर भेज दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।