मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाड़ी इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद सारिक नामक युवक ने अपने दो दोस्तों—शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद—पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित परिवार के अनुसार, गलशहीद के असातलपुरा मोहल्ला निवासी शाहनवाज को उसके दोस्त जुनैद और सारिक शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर से बुलाकर ले गए थे। तीनों ने गुलाबबाड़ी चुंगी स्थित शराब के ठेके पर शराब पी। इसी दौरान रुपयों को लेकर तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते जानलेवा झगड़े में बदल गई।

पुलिस के मुताबिक, बहस के दौरान सारिक ने पहले शाहनवाज पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जुनैद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी सारिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।