मुरादाबाद के काशीपुर रोड स्थित रामपुर तिराहा बरवाड़ा मजरा में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक फर्जी देसी अंडा बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है। सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने अल्लाह खा के अंडा गोदाम पर छापा मारा।
तपास में पता चला कि सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर से रंगकर देसी अंडों जैसा दिखाया जा रहा था। मौके से टीम ने 45,360 रंगीन अंडे और 35,640 सफेद अंडे जब्त किए, जबकि और अधिक अंडों को रंगने की तैयारी चल रही थी। पूरे गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि आर्टिफिशियल कलर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। मामले में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये रंगे हुए अंडे बाजार में किन-किन स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे।