मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया अचानक निकल गया और वह सड़क से गुजर रहे ई-रिक्शा पर पलट गई।

घटना करनपुर से ठाकुरद्वारा की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली का पिछला दाहिना पहिया अचानक निकल गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा पर जा पलटा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार रतुपुरा (थाना ठाकुरद्वारा) निवासी आसमा और रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा और कांठ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने पंप लगाकर खाई का पानी निकाल मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रॉली का पहिया निकलना माना जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।