मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में नुमाइश देखकर लौट रहे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। विल्सोनिया इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क पार कर रहे चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शमीमजहां (45) और उनका भांजा अल्फेज (9) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहू आयशा (20) और बेटी मुस्कान (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां मुस्कान की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी सरताज अपने परिवार के साथ पाकबड़ा के समाथल गांव में रहते हैं। शनिवार को शाम करीब पांच बजे सरताज की पत्नी शमीमजहां, बहू आयशा, बेटी मुस्कान और बहनोई के बेटे अल्फेज नुमाइश देखने गए थे। रात करीब साढ़े सात बजे सभी पैदल ही घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे विल्सोनिया इंटर कॉलेज के सामने हाईवे पार करने लगे, तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने चारों को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि सभी हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल कार और चालक की तलाश की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी का सुराग लगाया जा सके।