मुरादाबाद में दिल्ली रोड के लोकोशेड पुल के पास पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को बैंक कर्मचारियों से जानकारी हासिल की और जांच के लिए डीवीआर कब्जे में ले लिया।
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात सोमवार की रात लगभग तीन बजे हुई थी। तीन बदमाशों ने मशीन उखाड़ कर सात लाख रुपये निकाल लिए और क्षतिग्रस्त एटीएम अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में फेंक दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें दिल्ली और हरियाणा के नूंह के लिए रवाना की हैं। उन्हें शक है कि वारदात में नूंह का गिरोह शामिल हो सकता है। टीमों ने कई स्थानों पर दबिशें दीं और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया।
साथ ही, मुरादाबाद के एक कुख्यात बदमाश के दो करीबियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच में पुलिस को चार संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।
इस वारदात में इस्तेमाल हुई कार की पहचान भी पुलिस ने की। सीसीटीवी में दिखाई गई ब्रेजा कार (यूपी 70 एफ 1966) का नंबर फर्जी निकला। पुलिस के अनुसार, असली कार हरियाणा की क्रेटा कार थी और बदमाशों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए फर्जी नंबर लगाया था।
एसपी ने कहा कि जांच कई बिंदुओं पर आधारित है और अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। पुलिस की चार टीमें लगातार इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।