मुरादाबाद की महिला थाना में ईरान निवासी फाएजे अर्वंदी, जो पंकज कुमार दिवाकर से शादीशुदा हैं, ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फाएजा का कहना है कि शादी के बाद से ही उनकी सास कुंता देवी और अन्य परिजन – तीन नंद और नंदोई – उसे दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे।
महंगे उपहार और नकद राशि की मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके निजी वीडियो और तस्वीरें उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड की गईं और बाद में ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल की गईं। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
फायजा अपने पति पंकज के साथ महिला थाना मुरादाबाद पहुंची और वहां लिखित तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।