मुरादाबाद। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिलों पर राहत योजना की घोषणा की है। मुरादाबाद, रामपुर और संभल मंडल में लगभग 14 लाख उपभोक्ताओं में से करीब चार लाख उपभोक्ताओं पर विभाग का बकाया है, जिनके लिए यह योजना लाभकारी होगी। योजना एक दिसंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चरणबद्ध तरीके से लागू होगी।
इस योजना के तहत बकाया बिलों पर लगे पूरे ब्याज को माफ कर दिया जाएगा और मूल राशि पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जितनी जल्दी उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएंगे, उन्हें उतना अधिक फायदा मिलेगा।
योजना तीन चरणों में लागू की गई है। पहले चरण में, जो 1 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगा, उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। दूसरे चरण में 1 से 31 जनवरी 2026 तक छूट 20 प्रतिशत होगी। जबकि तीसरे चरण में, जो 1 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि यह योजना घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक सभी प्रकार के उपभोक्ताओं पर लागू होगी।