मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में शुक्रवार को नमाज के बाद अचानक तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडों और लोहे की रॉडों से जमकर मारपीट और पथराव शुरू हो गया।
इस झगड़े में महिलाओं सहित करीब 12 लोग घायल हो गए, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मैनाठेर थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका मेडिकल परीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे पुलिस की मौजूदगी में सुलझा लिया गया था। शुक्रवार को उसी पुराने मामले को लेकर विवाद फिर बढ़ गया। एक पक्ष के सऊद अहमद का आरोप है कि दूसरे पक्ष के दाऊद ने पैसे देने से इनकार कर गाली-गलौज और हमला किया। वहीं, दाऊद के पक्ष के भूरे हुसैन का कहना है कि बच्चों के झगड़े का मामला पहले समझौते से खत्म हुआ था, लेकिन पुरानी रंजिश के चलते फिर हमला किया गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना मैनाठेर के अधिकारी ने बताया कि गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।