मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में एक मदरसे में नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मेडिकल कराने से इनकार करने पर छात्रा का नाम कटकर उसे टीसी थमा दी गई और फीस भी हड़प ली गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

चंडीगढ़ निवासी पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी साल 2024 में पाकबड़ा स्थित दिल्ली रोड लोधीपुर के एक मदरसे में सातवीं कक्षा में दाखिला ली थी। उस समय एडमिशन के नाम पर 35 हजार रुपये जमा कराए गए। इस साल छात्रा आठवीं में प्रवेश लेने वाली थी।

पिता के अनुसार, 16 जुलाई 2025 को पत्नी के मायके जाने के दौरान उन्होंने बेटी को मदरसे से लेकर घर लाया था। जब 21 अगस्त को बेटी को मदरसे में छोड़ने पहुंचे, तो एडमिशन इंचार्ज और प्रिंसिपल ने उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया। उनका कहना था कि पहले मेडिकल कराकर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाना होगा।

मेडिकल से इनकार पर टीसी और फीस रोक

छात्रा ने नाबालिग होने का हवाला देते हुए मेडिकल कराने से मना किया। इसके बाद मदरसे के अधिकारियों ने गाली-गलौज की और टीसी काटकर छात्रा की मां को थमा दिया, साथ ही कहा कि दोबारा मदरसे में न आएं। कई बार मान-मनौव्वल करने के बावजूद छात्रा को प्रवेश नहीं दिया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पिता ने 14 अक्टूबर को एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायत दी। एसएसपी ने पाकबड़ा थाना पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया। पुलिस अब मदरसे प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्पों की जांच कर रही है।