मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक महिला ने सड़क पर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। यह नज़ारा राहगीरों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

घटना डींगरपुर मार्ग पर जहांगीर अस्पताल के पास हुई। आरोप है कि पति पत्नी और बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिस पर महिला भड़क गई और सड़क पर ही उसे थप्पड़ मारने लगी। अचानक हुई इस घटना से वहां भीड़ जुट गई और जाम लग गया। लोग तमाशा देखते रहे और कई ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

करीब रात 8:30 बजे हुई इस घटना में महिला रोते हुए अपने पति पर आरोप लगाती दिख रही है। हंगामे के बीच पति किसी तरह भीड़ से निकलकर भाग गया। महिला ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। कुछ देर बाद भीड़ छंटने पर सड़क पर यातायात सामान्य हुआ।

पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलता है तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।