मुरादाबाद की मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सचिव संजीव कुमार ने भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने, गाली-गलौज करने और सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया गया कि कुछ आढ़तियों ने दुकानों के बाहर फिर से टीनशेड लगाकर अतिक्रमण शुरू कर दिया था, जिसे सचिव ने रुकवा दिया। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार दोपहर एक आढ़ती ने विधायक रितेश गुप्ता को फोन लगाया। सचिव और विधायक के बीच फोन पर बहस हुई, जिसके बाद कथित रूप से 10-15 लोग सचिव के कार्यालय में घुसे और उनके साथ हाथापाई की।
सचिव ने बताया कि उन्होंने खुद को कमरे में बंद करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने अंदर घुसकर उनके साथ धक्का-मुक्की की और कुर्सी को लात मारकर गिरा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम सिटी ज्योति सिंह और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सचिव व अन्य कर्मचारियों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
सचिव का कहना है कि वह हाल ही में ट्रांसफर होकर मुरादाबाद आए हैं और अधिकांश लोगों को चेहरों से नहीं पहचानते, जिससे कुछ गलतफहमियां भी पैदा हुईं।
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सचिव द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। तथ्यात्मक जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।