मुजफ्फरनगर। सावन की बारिश ने जहां गर्मी से कुछ राहत दी है, वहीं मौसम में आए बदलाव के चलते जिला अस्पताल में मौसमी रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 1200 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें मलेरिया, टाइफाइड, सर्दी-जुकाम और डायरिया के रोगी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही उमस भरी गर्मी और गलत खानपान की वजह से चर्म रोगों और पेट संबंधी बीमारियों के मरीज भी बढ़ रहे हैं।
जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी तक सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। निजी अस्पतालों में भी यही स्थिति बनी हुई है। चिकित्सकों ने लोगों से सतर्कता बरतने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की है, ताकि इन मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके।