मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित 66 केवी बिजलीघर पर जल्द ही 132/33 केवी उपकेंद्र का निर्माण शुरू होने जा रहा है। लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए करीब 15,000 वर्गमीटर भूमि का चयन किया गया है। सोमवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को तय समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के प्रयासों का परिणाम है। इसके शुरू होने से मुजफ्फरनगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर को बिजली देने वाले 220 केवी उपकेंद्र नरा और 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड अपनी अधिकतम क्षमता पर कार्यरत हैं। नई परियोजना के तहत 132 केवी नरा लाइन से सुजड़ू उपकेंद्र तक 5.5 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाई जाएगी। इससे नुमाइश कैंप, 170 फीट रोड, महावीर चौक और सुजड़ू जैसे क्षेत्रों को एक वैकल्पिक बिजली स्रोत मिलेगा।
परियोजना के पूरा होने पर शहर और औद्योगिक इलाकों में ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। अनुमान है कि करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को इस नई व्यवस्था का सीधा लाभ होगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र काम शुरू करने और समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।