मुजफ्फरनगर। जनपद में कुल 17,102 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। इन सभी को पेंशन की दूसरी किश्त पहले ही प्राप्त हो चुकी है। अब जनवरी माह में उन्हें दिव्यांग पेंशन की तीसरी किश्त जारी की जाएगी, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 3,000 रुपये जमा होंगे।

वर्तमान में दिव्यांग पेंशन के लिए विभाग में लगभग 200 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच-पड़ताल जारी है। हर साल 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है और सरकार इस अवसर पर दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं और लाभों को सुनिश्चित करती है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मुजफ्फरनगर और शामली जिले में लगभग 65,000 दिव्यांगजन रहते हैं।

शासन की योजना के तहत, दिव्यांगजन को प्रति माह 1,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। यह पेंशन तीन माह की एकसाथ किस्त में सीधे बैंक खातों में भेजी जाती है। इस बार अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए पेंशन की राशि जनवरी में खातों में जमा की जाएगी।

इस वर्ष 2,426 नए लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन के लिए मंजूरी मिली है, जबकि पहले यह सुविधा 14,676 लोगों को मिल रही थी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि पेंशन की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।