मुजफ्फरनगर। यूके में नौकरी दिलाने के नाम पर राजस्थान के दो युवकों से नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी निवासी पिता-पुत्र ने 18 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने पीड़ितों को पहले दुबई ले जाकर वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए। मामले में जांच के बाद एसपी सिटी के निर्देश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना का विवरण
राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी असलम खान और नजर मोहम्मद ने बताया कि रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर उनकी मुलाकात बझेडी निवासी फहीम से हुई। बातचीत के दौरान फहीम ने उन्हें बताया कि उसके पिता इकराम लोगों को यूके में नौकरी दिलाने का काम करते हैं।
पीड़ित दोनों फहीम की बातों में आ गए। फहीम ने उन्हें अपने गांव बझेडी ले जाकर पिता इकराम, भाई सुहैल और चाचा वसीम से मिलवाया। आरोप है कि इकराम ने दोनों से यूके भेजने के लिए 18 लाख रुपये की मांग की। भरोसा होने पर पीड़ितों ने 4 लाख रुपये नकद और 14 लाख रुपये ऑनलाइन फहीम को ट्रांसफर कर दिए।
दुबई और पोलैंड का झांसा
कुछ महीने बाद दोनों युवकों को पहले दुबई ले जाया गया। वहां उन्हें यूके भेजने का झांसा दिया गया, लेकिन बाद में आरोपियों ने यूके भेजने से इनकार कर पोलैंड भेजने की बात करने लगे। इसके बाद पीड़ित भारत लौट आए।
मारपीट और पुलिस कार्रवाई
पैसे लेने के लिए जब पीड़ित आरोपियों के घर गए, तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।