मुज़फ्फरनगर में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी मिठाइयों पर सख़्त निगरानी शुरू कर दी है। मेरठ से लाई गई एक गाड़ी से करीब ढाई क्विंटल खोया जब्त किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट मानकों पर खरी न उतरने के बाद प्रशासन ने उसे नष्ट करने का आदेश दिया।
एसडीएम निकिता शर्मा के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान पाया गया कि जब्त किया गया खोया मानक गुणवत्ता का नहीं था और उसमें मिलावट के संकेत स्पष्ट रूप से मौजूद थे।
इसी अभियान के तहत शामली रोड क्षेत्र में एक सचल वाहन से मिल्क क्रीम का नमूना लिया गया। इसके अलावा, कुतुबपुर स्थित अंशुल मावा भट्टी से मिश्रित दूध और खोए के नमूने तथा रमेश मावा भट्टी से मिठाई व खोया के नमूने भी जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। सभी नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और धनतेरस के अवसर पर जिलेभर में दूध, खोया और मिठाई की दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्थान पर मिलावट पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई जोखिम न हो।