मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के बुआड़ा रोड स्थित तहसील के पास रविवार दोपहर एक 65 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली और जीआरपी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी सतेंद्र चौधरी उर्फ गांधी के रूप में हुई। मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सतेंद्र रविवार को अपने गांव के दो युवकों के साथ बाइक से गालिबपुर गया था। इसके बाद वह किसी वाहन में बैठकर खतौली की ओर चला गया था। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।